पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र का आज यानी बुधवार को 12वां दिन है। सदन के भीतर और बाहर विपक्ष (Opposition) की तरफ से जोरदार हंगामा किया जा रहा है। बिहार विधानसभा में आज स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। राजद के विधायकों ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के पैसे को बिहार सरकार माफ करें नहीं तो हमलोग सदन में इस मुद्दे को लेकर हंगामा करेंगे। इसके साथ ही साथ राजद विधायकों ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चे इससे त्रस्त हैं। सरकार को लोन माफ कर देना चाहिए। जिस तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भाषण दिया था और भाषण को लिखित में बदले।
Highlights
BJP डराना चाहती है लेकिन लालू परिवार डरने वाले नहीं है – रणविजय साहू
वहीं लालू परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकंजा को लेकर राजद विधायक रणविजय साहू ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे लालू परिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) वाले डराना चाहती है लेकिन लालू परिवार डरने वालों में नहीं है।

यह भी देखें :
लालू यादव पर ED की जांच को लेकर अशोक चौधरी ने कहा- नया मामला थोड़े है
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर ईडी की जांच को लेकर जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह थोड़े ही नया मामला है। लालू परिवार घोटाले के लिए ही जाने जाते हैं। अगर लालू यादव गलत नहीं किए हैं तो उनको डरने की क्या बात है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने को लेकर कहा कि जिनको अभी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। उनको हम ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर पकड़कर उनको टिकट दिलवाया है।

केंद्रीय नेतृत्व सोच समझकर प्रदेश अध्यक्ष बदला है – अजीत शर्मा
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने को लेकर कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व सोच समझकर प्रदेश अध्यक्ष बदला है, वह स्वागत योग्य है। इसके साथ ही साथ अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सभी जातीय धर्म को लेकर चलती है।

RJD नेता बंटू सिंह का नीरज कुमार हमला, कहा- बिहार में 2022 तक का क्राइम ग्राफ बताइये
राजद नेता बंटू सिंह ने जदयू एमएलसी नीरज कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि जनता को ये भी बता दीजिए कि 2022 तक कितना हत्या, लूट और बलात्कार हुआ है। सबके साथ फोर्डबाजी किए। बिहार में रोज क्राइम हो रहा है और युवा सब देख रहा है। बिहार में लोगों को जात पात में बाट रहे हो, बिहार में कल कारखाना क्यों नहीं आया ये बताए।

लालू परिवार पर जान-बूझकर बीजेपी वाले लोग पड़े हुए हैं – विधायक भाई वीरेंद्र
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू परिवार पर जान-बूझकर बीजेपी वाले लोग पड़े हुए हैं। ईडी और सीबीआई संस्थान संवैधानिक था लेकिन इसको बीजेपी वाले ने हाईजैक कर लिया और अपने सारे से काम करवा रही है। इसके साथ ही साथ भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले भी कहते रहे हैं दिल्ली चुनाव के बाद सारा एजेंसियां का भरमार बिहार में रहेगा और विपक्ष को डराना चाहेगा लेकिन विपक्ष करने वाले नहीं है।

राजनीतिक और सामाजिक जीवन से लालू परिवार घिना गए हैं – मंत्री सुरेंद्र मेहता
लालू परिवार को लेकर बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र मेहता ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार राजनीतिक और सामाजिक जीवन से घिना गए हैं। इसके साथ ही साथ मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पब्लिक सब समझ गई है। आने वाले समय में राजनीतिक जीवन से लालू परिवार का पतन हो जाएगा।

मंत्री जीवेश मिश्रा का प्रशांत पर निशाना, कहा- अपने बारे में सोचे ‘PK’
बक्फ संशोधन बिल को लेकर जिस प्रकार जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का बयान आया और उन्होंने कहा कि बक्फ बोर्ड बिल अगर पास हो जाता है तो इससे ज्यादा नुकसान सीएम नीतीश कुमार को होगा। जिसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि प्रशांत किशोर अपना तैयारी करें, इन बातों पर ध्यान ना दे। अभी चार पर आउट हुए हैं और आगे देखिए कितनी पर होंगे। वहीं लालू परिवार पर ईडी शिकंजा को लेकर कहा कि जैसा किए हैं आज उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

लालू यादव ने हमेशा अपने परिवार की चिंता की है, अब तो ED का चककर लगाना हीं पड़ेगा – नीरज कुमार
लालू प्रसाद यादव को आज ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जिसके बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है। तेजस्वी यादव सहित पूरे राजद का कहना है कि सिर्फ लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है। इसी को लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब नौकरी देने के नाम पर अपने परिवार से जमीन लिखा लीजिएगा तो यही न होगा। लालू यादव ने अपने भाई तक से नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा लिया। गोपालगंज में जमीन मुजफ्फरपुर में एनएच के किनारे जमीन, पटना में जमीन, इतना जमीन कहां से आया है। यह सोचने वाली बात है। जैसा करियेगा वैसा भरना पड़ेगा।

CM नीतीश के पुत्र निशांत कुमार को बिलकुल आना चाहिए राजनीती में – गोपाल मंडल
जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने सीएम नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोपाल मंडल ने कहा कि निशांत कुमार को बिहार की राजनीति में बिलकुल आना चाहिए। निशांत नहीं आएंगे तो जदयू मजबूत नहीं होगा। निशांत आए तो जदयू में अच्छा रहेगा। हम निशांत कुमार को स्वागत के लिए तैयार हैं।

गोपाल मंडल ने कहा- तेजस्वी यादव अहंकार में डूबे हुए हैं
जदयू एमएलए गोपाल मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव अहंकार में डूबे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए बहुत कुछ दिया है। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार की प्रगति के लिए केंद्र सरकार से जो भी राशि की मांग करते हैं और केंद्र सरकार दिल खोल कर देती है। इसके साथ ही साथ वीडियो वायरल पर कहा कि वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
लालू परिवार को जितना भी BJP डरा लें लेकिन वे डरने वाले नहीं है – अख्तरुल इस्लाम शाहीन
लालू प्रसाद यादव पर ईडी की शिकंजा को लेकर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार को जितना भी बीजेपी डरा लें लेकिन वे डरने वाले नहीं है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी वाले लोग डरा रहे हैं। बीजेपी के जो सहयोगी दल है जदयू है उन पर सृजन की आरोप लग रहे हैं लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी के साथ है उन पर कार्रवाई नहीं होगी।

राजेश राम को प्रदेश अध्यक्ष बनने से कांग्रेस होगी मजबूत, दी बधाई – शकील अहमद खान
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने को लेकर कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि राजेश राम को नई जिम्मेदारी मिली है। इसके लिए हम उनको शुभकामनाएं देते हैं, उनके नेतृत्व में कांग्रेस और मजबूत होगी। इसके साथ ही साथ शकील अहमद खान ने विधानमंडल दल के बजट सत्र को लेकर कहा कि बजट सत्र पूरी तरीके से घीसा पीटा जैसा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार महिलाओं को अपमान सदन में करते हैं यह कहीं शोभा नहीं देता है।

यह भी पढ़े : शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दे को लेकर सदन में जोरदार हंगामा, नीतीश ने अपने अंदाज में विपक्ष को कराया शांत
विवेक रंजन, चंदन कुमार तिवारी और अंशु झा की रिपोर्ट