Highlights
नवादा: नवादा में राजद से बगावत कर लोकसभा चुनाव में निर्दलीय कूदने वाले विनोद यादव मंगलवार को प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे राजद से टिकट नहीं मिला इसका मुझे कोई गम नहीं है। हमने अपने मतदाता मालिक से वादा किया था और निभाने के लिए हम निर्दलीय ही उनके पास आए हैं। हमें किसी दल के टिकट की आवश्यकता नहीं है। हमारे बड़े भाई कृष्ण प्रसाद 1990 में पहली बार भाजपा की टिकट पर नवादा के रजौली से जीतकर विधानसभा गए थे।
यह भी पढ़ें- UPSC ने जारी किया रिजल्ट, टॉपर बने आदित्य श्रीवास्तव
एक सवाल के जवाब में विनोद यादव ने कहा कि उन्होंने राजद से बगावत नहीं किया है, पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे अपना वादा निभाने निर्दलीय मैदान में आए हैं। इसके साथ ही विनोद यादव ने नवादा से राजद के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा पर बच्चा का अपहरण किया था और आज राजद एक अपहर्ता को टिकट दी है। उन्होंने कहा कि नवादा की जनता ऐसे अपराधी को कभी समर्थन नहीं देगी। विनोद यादव ने दावा किया कि नवादा में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और जीत भी उनकी होगी। मौके पर नवादा विधायक विभा देवी, विधान पार्षद अशोक यादव, रजौली के विधायक प्रकाश वीर समेत अन्य मौजूद थे।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
RJD
RJD
RJD
RJD