41 C
Jharkhand
Thursday, April 18, 2024

Live TV

राजद समर्थित प्रत्याशी ममता बनीं जिप अध्यक्ष

ब्रजकिशोर तिवारी उर्फ बिरजू बने उपाध्यक्ष

चतरा : राजद समर्थित प्रत्याशी ममता बनीं जिप अध्यक्ष जिले में गहमागहमी के बीच

जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया.

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर एक बार फिर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को

पटखनी देकर राजद समर्थित प्रत्याशियों ने अपना परचम लहराया है.

अध्यक्ष पद पर हंटरगंज जिला परिषद सदस्य ममता कुमारी व

उपाध्यक्ष पद पर कान्हाचट्टी जिप सदस्य ब्रजकिशोर तिवारी उर्फ बिरजू तिवारी निर्वाचित हुए हैं.

एक वोट से ममता ने निशा कुमारी को हराया

राजद समर्थित ममता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित निशा कुमारी को एक वोट से हराकर जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर कब्जा जमाने में सफल हुई. ममता कुमारी को 10 और निशा कुमारी को 9 मत प्राप्त हुए थे. जबकि ब्रजकिशोर तिवारी भाजपा समर्थित देवनंदन साहू को 5 मतों से हराकर उपाध्यक्ष बने. ब्रजकिशोर को 12 और देवनंदन साहु को 7 मत मिले. राजद समर्थित दोनों प्रत्याशियों के जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के बाहर नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का माला पहनाकर गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया.

बीजेपी और राजद ने किया था कैंपेन

बताते चलें कि चतरा जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा और राजद की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. भाजपा खेमे के प्रत्याशी के लिए चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह जहां कैंपेन कर रहे थे, वहीं राजद समर्थित प्रत्याशी का मोर्चा खुद श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने संभाल रखा था. ऐसे में दोनों सीटों पर जीत को लेकर ना सिर्फ भाजपा और राजद की प्रतिष्ठा दांव पर थी, बल्कि दोनों के लिए यह अग्निपरीक्षा साबित हो रहा था. जिसमें एक बार फिर सांसद सुनील सिंह को पटखनी देकर मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखने में सफल साबित हुए है.

बता दें कि इस बार का चुनाव पार्टी के आधार पर नहीं हुआ. हालांकि विभिन्न पार्टियों ने प्रत्याशियों को जरूर समर्थन दिया था. झारखंड में अभी तक हुए चुनाव में किसी पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था, लेकिन अंदरखाने से समर्थन जरूर था.

रिपोर्ट: सोनु भारती

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles