65% Reservation दुबारा लागू करवाने की मांग को लेकर गया में राजद करेगी पदयात्रा

Reservation

गया: राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले गया के गांधी मंडप में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा, बिरजू राउत, बबलू सिंह चंद्रवंशी, मोहम्मद जमीरुद्दीन सहित दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए। इस बैठक में महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पहल पर जातीय जनगणना करवाकर जनसंख्या के अनुरूप पिछड़े दलितों के लिए आरक्षण की सीमा को 15% बढ़ाया गया था जो कि 65% हो गया था। बढ़ाए गए आरक्षण सीमा को उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया।

15% आरक्षण को बहाल करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार में नीतीश कुमार की सरकार से संविधान के 9वीं अनुसूची में शामिल करवाने को लेकर 23 जुलाई 2024 को 65% आरक्षण अधिकार पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम संयोजक पार्टी के प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा को एवं सहसंयोजक मुखदेव यादव एवं नीतीश पासवान को चुना गया।

मौके पर कार्यक्रम संयोजक विनय कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की सरकार बिहार के नीतीश कुमार के मदद से चल रही है ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को संविधान के 9वीं अनुसूची में शामिल करना चाहिए लेकिन नीतीश कुमार ने ऐसा नहीं किया एवं केंद्र की सरकार मौन बैठी है।

ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता 23 जुलाई 2024 को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए के गया के जिलाधिकारी कार्यालय के पास बाबा साहब भीमराव अंबेडकर साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके सभा के उपरांत पद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। पदयात्रा का डेल्हा, पंचानपुर, टेकारी होते हुए कुर्था के अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहीद स्थल पर माल्यार्पण कर समापन होगा।

वही पार्टी के सहसंयोजक मुखदेव यादव ने पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता 23 जुलाई 2024 को 65% आरक्षण अधिकार पदयात्रा मे शामिल होने के लिए अपील की। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र गोप, प्रधान महासचिव युवा राजद पवन कुमार वर्मा, डॉक्टर प्रताप दास, विनय यादव,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- मंत्री Shrawan Kumar ने मधेपुरा में करीब साढ़े चार करोड़ रूपये के योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Reservation Reservation Reservation Reservation Reservation Reservation

Reservation

Share with family and friends: