विधायक का दलित पंचायत सचिव को ‘जूता से मारेंगे’ RJD को भारी पड़ेगा। विधायक भाई वीरेंद्र का ‘जूता से मारेंगे’ RJD का संपूर्ण चरित्र प्रमाणित कर रहा। RJD का पैटर्न दलित, वंचित, शोषित विरोध का : गुरु प्रकाश
पटना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने आज RJD पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा लालू यादव के चरणों में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर और विधायक भाई वीरेंद्र के शब्दों में ‘जूता से मारेंगे’ जैसे शब्द और राजद की ओर से कोई पछतावा नहीं होना उनका पुराना पैटर्न है। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा दलित पंचायत सचिव को अपमानित किया गया लेकिन राजद शांत है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि संविधान आचरण का विषय नहीं होना चाहिए व्यवहार में होना चाहिए।
राजद के वरिष्ठ नेता और विधायक का ‘जूते से मारने’ वाला आचरण व्यवहारिक है? उन्होंने कहा कि क्या आपके संविधान में है कि संविधान निर्माता की तस्वीर अपने चरणों मे रखे। आपके संविधान में आस्था है कि दलित समाज के पंचायत सचिव के साथ दुर्व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि उस ऑडियो की चर्चा केवल बिहार में नहीं पूरे देश मे है। उस वीडियो को सुन देश स्तब्ध है।
यह भी पढ़ें – CM ने वाणावरक्षेत्र के विकास कार्य का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने स्पष्ट कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर राजनीति रोटी सेंकने वाली राजद लगातार अपने वयवहार का परिचय दे रही हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि राजद की यह पुरानी आदत है। उन्होंने कहा कि नव सामंतवाद के मानसिकता के प्रकटीकरण का उदाहरण है। उन्होंने भाजपा नीत एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 2024 में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर सम्मानित किया गया। जातीय जनगणना का निर्णय लिया जाना, इस सरकार की नीति की देन है। राष्ट्रपति के पद पर आदिवासी की बेटी को बैठाया गया।
उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे जहां जाते हैं एससी, एसटी की बात करते हैं। हमें जहां भी सरकार बनाने का मौका मिला सबने देखा कि ओड़िसा, छत्तीसगढ़ में किसे कुर्सी पर बैठाया गया। उन्होंने कहा कि आज वंचित समाज के लोगों को बराबर का प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है। उन्होंने लालू यादव पर कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने की भी बात कही। राजद का पैटर्न दलित, वंचित, शोषित विरोध का है। लेकिन अब दलित समाज शांत नहीं बैठने वाला है।
यह भी पढ़ें – लालू की लीगल रेल पटरी से उतरी – SC बोला, हाई कोर्ट ही स्टेशन है
लक्षणपुर बाथे नरसंहार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में दलित समाज के 58 लोगों की हत्या कर दी गयी थी, लेकिन क्या कार्रवाई हुई? भाजपा नेता गुरु प्रकाश ने परिवारवाद को लेकर राजद को घेरते हुए कहा कि सामाजिक न्याय कहाँ है? इनका दलित, वंचित के प्रति कोई प्रेम नहीं है। एनडीए की सरकार दलित समाज के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि विधायक भाई वीरेंद्र का जूता से मारेंगे RJD संपूर्ण चरित्र प्रमाणित कर रहा है।
बिहार का दलित यह माफ नहीं करेगा और RJD को यह शब्द भारी पड़ेंगे। आज के प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु, भाजपा नेता सुग्रीव रविदास उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाले बिहार के युवाओं की बदल रही सोच, महिलाएं भी….
पटना से प्रेम कश्यप की रिपोर्ट