बेलागंज में RJD का दबदबा खत्म, JDU की मनोरमा ने दर्ज की जीत

RJD

पटना: बड़ी खबर बिहार के गया से है जहां 34 वर्षों से बरक़रार राजद के किला को जदयू की मनोरमा ने तहस नहस कर दिया है। बेलागंज विधानसभा सीट से जदयू की मनोरमा देवी ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। मनोरमा देवी ने राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह को करीब 20993 वोटों से पराजित किया है। मतगणना शुरू होने के बाद से ही मनोरमा देवी बेलागंज से आगे चल रही थी और उनकी लगातार विजयी बढ़त बरकरार रही। उन्होंने 72178 वोट प्राप्त कर बेलागंज की सीट को एनडीए की झोली में डाल दिया है।

वहीं दूसरी तरफ राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह को 51210 वोट मिला और वे दूसरे नंबर पर रहे। इसके साथ ही कड़ी टक्कर और जीत का दावा करने वाले प्रशांत किशोर की जन सुराज के उम्मीदवार मोहम्मद अमजद को मात्र 17268 वोट मिले। बेलागंज विधानसभा सीट पर जदयू की जीत के बाद बिहार में अब एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दबदबा बढ़ गया है। हालांकि लोकसभा चुनाव में जदयू के प्रदर्शन के बाद से ही यह कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार अभी बूढ़े नहीं हुए हैं वे अभी भी बिहार की राजनीति के चाणक्य हैं।

बेलागंज सीट पर 34 वर्षों के तिलस्म को तोड़ कर एक बार फिर नीतीश कुमार की पार्टी ने यह साफ कर दिया है। बता दें कि इस सीट पर राजद के सुरेंद्र यादव लगातार जीत दर्ज कर रहे थे। पिछले कई विधानसभा चुनावों में उनके आगे किसी भी उम्मीदवार या पार्टी की दाल नहीं गल रही थी और इस बार भी इस सीट से राजद की टिकट पर उनके बेटे विश्वनाथ सिंह मैदान में थे लेकिन वे मनोरमा देवी के आगे चारों खाने चित हो गए।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Counting के बीच गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा…

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

RJD RJD RJD

RJD

Share with family and friends: