पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के किसान प्रकोष्ठ के द्वारा आज प्रदेश कार्यालय में बैठक की गई जहां कई निर्णय लिया गया। बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के मौजूदगी में बैठक की गई। दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसान की पूरे देश में सबसे बड़ी समस्या है लेकिन सरकार इन सारे समस्याओं को अनदेखा कर रही है।
वहीं अपने नेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा किसने की समस्या को लेकर अपने जिले में दौरा करें और सरकार को अवगत करें। अगर बात नहीं बनती है तो लोग आंदोलन भी करें अगर मेरी जरूरत हुई तो भी हम लोग साथ देंगे। वहीं आगे उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना पर कि हमलोग 11 अक्टूबर को जेपी के जयंती के मौके पर सरकार को घेरेंगे। साथ ही साथ 14 अक्टूबर को गांधी मैदान से राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।
विवेक रंजन की रिपोर्ट