Wednesday, July 30, 2025

Road Accident: भीषण हादसे में दो बच्चे समेत पांच की मौत, कई घायल

Road Accident: बनासकांठा में एक भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, लगभग 10 लोगों को चोटें आईं और उन्हें पालनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। उनमें से तीन बच्चों के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें आगे के इलाज के लिए अहमदाबाद रेफर किया गया है।

Road Accident: बोलेरो के उड़े परखच्चे

बताया जा रहा है कि बनासकांठा के अमीरगढ़ में हादसा तब हुआ, जब राजस्थान राज्य परिवहन (एसटी) की बस बोलेरो से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे पीड़ितों को निकालना बेहद मुश्किल हो गया। शवों को निकालने के लिए अधिकारियों को जेसीबी का इस्तेमाल करना पड़ा।

वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने पर अमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। साथ ही घायलों को आपातकालीन सेवाओं की मदद से अस्पताल पहुंचाया। रिपोर्ट के मुताबिक, बोलेरो में सवार लोग अमीरगढ़ तालुका के धनपुरा वीरमपुर गांव के रहने वाले थे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe