भागलपुर: भागलपुर में पारिवारिक विवाद सड़कों पर तमाशा बन गया। अचानक भागलपुर में सड़क पर दो पक्ष भिड़ गए जिसमें एक युवक ने अपनी भाभी और भाई की पिटाई कर दी। हालांकि इस दौरान कुछ राहगीरों ने हस्तक्षेप किया और भाभी की पिटाई कर रहे युवक को भी पीट दिया। घटना भागलपुर के कचहरी चौक की है जहां एक देवर ने अपनी भाभी की पिटाई कर दी।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवगछिया के परमानंद भगत अपने छोटे बेटे के साथ कचहरी चौक पर खाने पीने की दुकान चलाते हैं जबकि उनका बड़ा बेटा अपनी मां और पत्नी के साथ नवगछिया में रहते हैं। बुधवार को बड़ा बेटा अंकित अपनी मां और पत्नी के साथ पिता की दुकान पर पहुंचा जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट भी हुई। लोगों ने वहां बीच बचाव कर सबको अलग कर दिया जिसके अंकित अपने परिवार के साथ लौटने लगा।
यह भी पढ़ें – हीरो एशिया कप राजगीर 2025: तैयारियां जोरों पर, BSSA के महानिदेशक ने कहा…
इसी दौरान उसके छोटे भाई चेतन ने अपने भाई और भाभी पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई करने लगा। कुछ देर के लिए कचहरी चौक पर सड़क रणक्षेत्र में बदल गया। लोगों ने बीच बचाव कर सबको अलग किया और छोटे भाई चेतन की भी पिटाई कर दी। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। हालांकि मौके पर पुलिस के पहुंचने के पहले ही सभी लोग वहां से निकल गए।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मालगाड़ी के नीचे आए तीन व्यक्ति तो मची अफरातफरी, फिर हुआ ऐसा कि…
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट