Saturday, August 2, 2025

Related Posts

पप्पू यादव के आह्वान पर Munger में भी सड़क जाम, पुलिस ने तुरंत हटाया…

मुंगेर: शुक्रवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर राज्य के विभिन्न जिलों में बिहार बंद किया गया। मुंगेर में भी पप्पू यादव के समर्थकों ने सड़क जाम किया और टायर जला कर प्रदर्शन किया एवं सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की। मुंगेर में जमालपुर प्रखंड के नौलखा दुर्गा स्थान के समीप लोगों ने सड़क जाम किया और टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पप्पू यादव के समर्थक पप्पू कुमार उर्फ़ पप्पी यादव ने कहा कि बीपीएससी के द्वारा 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली की गई है।

बीपीएससी के विरोध में अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बीपीएससी और राज्य सरकार लगातार बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज कर रही है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में चक्का जाम का आह्वान किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बीपीएससी की परीक्षा दुबारा लिए जाने की मांग की। बीपीएससी परीक्षा दुबारा लिए जाने की मांग के कारण सड़क जाम की वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबिकांत कश्यप प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और समझाया बुझाया लेकिन प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत सदर एसडीपीओ को दी गई। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे नेताओं एवं अभ्यर्थियों को समझा बूझकर जाम हटाया तब जाकर यातायात सुविधा बहाल हुई।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Patna Junction पर संदिग्ध बैग बरामद, एक दिन पहले भी….

मुंगेर से मिथुन कुमार की रिपोर्ट

Munger Munger Munger

Munger

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe