गुमलाः जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरूवा के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा द्वारा शिशु सदन पब्लिक स्कूल, राजकीयकृत मध्य विद्यालय करोंदा और डी. एस होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. स्कूल में जागरूकता अभियान के दौरान 388 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात से जुड़ी जानकारी दी गई.
जागरूकता अभियान के तहात छात्रों को वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है. सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रेरित करें.
जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया. उन्होंने कहा ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाये. साथ ही उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा इन सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाएं तो भविष्य उज्जवल हो सकती है. इसके साथ हिट एंड रन और गुड समरितन के बारे मे बताया गया.
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक मंटू रवानी, IRAD के प्रबंधक रामानंद महाराज, एवम अशोक कुमार, शिक्षक गण शामिल थे.