खुसरूपुर में चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान 

खुसरूपुर : नेहरु युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में प्रेम यूथ फाउंडेशन एवं खुसरूपुर थाना के सहयोग से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह अंतर्गत युवा स्वयंसेवकों को फाउंडेशन परिषर गोविंदपुर में प्रशिक्षण अमरेंद्र कुमार एएसआई द्वारा दिया गया। इसके उपरांत यह प्रशिक्षित युवा ने माई भारत की ब्रांडिंग टीशर्ट एवं कैप को पहन कर रैली निकाली और पुरानी एनएच पर जन मानस में बढ़ चढ़कर जागरूकता किया। अमरेंद्र कुमार ने बिना हेलमेट पहने दोपहिया चालकों को हेलमेट के उपयोग करने का सलाह दिया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना से बचने के लिए हमेशा यातायात नियम का पालन करें। वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करे। वाहन चालक मोबाइल का इस्तेमाल वाहन चलाते समय कदापि न करे इससे ध्यान भंग होती है और दुर्घटना होने की संभावना बना रहता है। मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि सड़क पर करतब दिखाने से परहेज करें नौजवान आपका एक नादानी आपके जीवन पर बहुत भारी है। इस कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट गाइड, एनसीसी उड़ान, कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस, राष्ट्रीय कैडेट कोर, प्रेम यूथ फाउंडेशन एवं अन्य युवा संगठनों से जुड़े युवा इसमें भाग ले रहे हैं।

जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 11 से 17 जनवरी 2024 तक चल रहा है। इसका शुभारंभ राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन किया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम लगातार 17 जनवरी 2024 तक चलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा अभियान में फाउंडेशन के निदेशक देवानंद कुमार, अभय झा, हीरालाल कुमार, साहिल कुमार, आदित्य कुमार, गोपी कुमार, राजेश पांडेय, मनोज कुमार, रणधीर कुमार और मंतोष कुमार शर्मा समेत काफी संख्या में स्वयं सेवकों ने भाग लिया।

शुभम तिवारी की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: