पूर्णिया : पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र में विगत दिनों में एक लूटकांड और दो मोटरसाइकिल छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। लूट की घटना में समसता फाइनांस कर्मी से 23 हजार 700 रुपया, मोबाइल और बाइक छीना गया था। वहीं सभी कांडों का सफल उद्भेदन पुलिस ने किया है। इस बाबत बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मामले में चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो देसी कट्टा एवं छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जिसमें मोबाइल, लूट का मोटरसाइकिल, 35 हजार नगद, छिनतई का दो मोबाइल के साथ-साथ घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अन्य तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े : तेलंगाना के Cyber ठग पटना में लोगों को लगाते थे चूना, इस तरह करते थे ठगी…
यह भी देखें :
श्याम मोहन की रिपोर्ट