बिहटा : राजधानी पटना से सटे बिहटा में दिनदहाड़े करीब नौ लाख की लूट हुई है। बिहार के राजधानी पटना में इन दोनों अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ चुका है कि अपराधियों में पुलिस का डर पूरी तरह से समाप्त दिख रहा है। जिसका नतीजा यह है की दिनदहाड़े अपराधी घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं। ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर श्रीरामपुर टोला के सामने महिंद्रा फाइनेंस से करीब नौ लाख की लूट हुई है।
आपको बताते चलें कि यहां से मात्र कुछ ही दूरी पर थाना है। अपराधी बहुत ही आसानी तरीके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। बिहटा में अपराधी पुलिस के हाथ से बेलगाम हो चुके हैं। तीन दिन पहले भी एक सरकारी अस्पताल की एएनएम महिला से प्रखंड कार्यालय के पास से बाइक सवार अपराधी दो लाख रुपए लेकर फरार हो गया था। उसके बाद कल सुबह एक विधवा महिला को गोली मार कर हत्या कर दी गई। आज सुबह महिंद्रा फाइनेंस में करीब नौ लाख की लूट हो गई।
बता दें कि आठ की संख्या में अपराधी पहले ग्राहक बनकर महिंद्रा फाइनेंस ऑफिस में पहुंचते हैं। अचानक अपराधियों ने हथियार निकाल कर फाइनेंस के सभी स्टाफ को हथियार के बल पर कैश काउंटर से करीब साढ़े आठ लाख निकाल कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।
अवनीश कुमार कि रिपोर्ट