रोहिणी आचार्य ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, कहा ‘मेरे ऊपर किया जानलेवा हमला’

पटना: छपरा में मतदान के दौरान झड़प और मंगलवार को गोलीकांड के बाद रोहिणी आचार्य ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि वे मेरी जान मारने चाहते थे। रोहिणी ने कहा कि भाजपा के गुंडों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि कल एक प्रत्याशी होने के नाते मैं सभी बूथ पर घूम रही थी। जब उस बूथ पर गए तो एक भाजपा के कार्यकर्ता बैठे थे, मैंने उनसे पूछा कि आपने अपना वोट डाल दिए तो उसने कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है।

Highlights

तब मैंने उसे कहा कि वोट डाल दिए तो फिर अंदर क्या कर रहे हैं आप बाहर जाइये बस उन लोगों ने मुझे भद्दी गलियां देनी शुरू कर दी, डंडे और पत्थर से मेरे ऊपर हमला कर दिया और आज उन लोगों ने हमारे तीन कार्यकर्ता को गोली मार दी। दो कार्यकर्त्ता की मौत हो गई जबकि एक अभी घायल हैं। रोहिणी ने कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हैं उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए। भाजपा वाले हताशा में गुंडागर्दी कर रहे हैं।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

CHAPRA गोलीकांड- तेजस्वी ने कहा हार की बौखलाहट में कर रहे ये..

BJP BJP BJP

BJP