रोहिणी आचार्य छपरा से लड़ेंगी चुनाव तो पाटलिपुत्र से तीसरी बार किस्मत आजमाएंगी मीसा भारती

रोहिणी आचार्य छपरा से लड़ेंगी चुनाव तो पाटलिपुत्र से तीसरी बार किस्मत आजमाएंगी मीसा भारती

पटना: लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों में सीट बंटवारे को लेकर एक तरफ नेता आपस में माथापच्ची करने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ लालू की दोनों बेटी रोहिणी आचार्य और मीसा भारती का टिकट कंफर्म हो गया है। लालू यादव को अपनी किडनी देकर सुर्ख़ियों में आई रोहिणी आचार्य छपरा से लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगी तो मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से।

रोहिणी आचार्य छपरा से लड़ेंगी चुनाव –

विदित हो कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर अभी तक बात फाइनल नहीं हुआ है और बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि लालू की दोनों बेटी रोहिणी और मीसा का टिकट कंफर्म हो गया है। रोहिणी आचार्य पहली बार राजनीतिक मैदान में उतरेंगी तो मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार अपनी किस्मत आजमाएंगी। बताया जा रहा है कि लालू और तेजस्वी यादव ने सहमति से रोहिणी आचार्य और मीसा का टिकट कंफर्म किया है। मीसा भारती तीसरी बार पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव में वर्तमान सांसद रामकृपाल यादव को टक्कर देंगी।

विदित हो कि पिछले दो बार के लोकसभा चुनाव में मीसा भारती को हार का सामना करना पड़ा था। आपको बताते चलें कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर आज दिल्ली में बैठक हो रही है जिसमें राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा और संजय यादव भाग लेंगे।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: