कपिल शर्मा शो एक बार फिर अपने पुराने कास्ट के साथ लौट आया है. लेकिन इस बार कपिल सोनी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिकस आए हैं. इस बार शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नाम से प्रसारित हो रही है. शो के पहले एपिसोड में एक्टर रणबीर कपूर अपनी मां और बहन के साथ पहुंचे थे वहीं अब दूसरे एपिसोड का भी टीजर नेटफ्लिकस ने पोस्ट किया है. बता दें दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड सेलेब्स नहीं बल्कि मशहूर क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर पहुंच रहे हैं.
Cricket and Comedy ka yeh crazy combo hoga too hard to miss 🏏✨
Dekhna na bhoole #TheGreatIndianKapilShow Episode 2 iss Saturday 8pm sirf Netflix par! pic.twitter.com/OtpP9FFXpW— Netflix India (@NetflixIndia) April 2, 2024
दोनों क्रिकेटरों ने शो में खूब मस्ती की और क्रिकेट भी खेला. रोहित और श्रेयस के मस्ती के बीच कपिल शर्मा नवजोद सिंह सिद्धू के किरदार में नजर आए और उनके साथ ही सुनील ग्रोवर ,कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा दोनों क्रिकेटरों के साथ मस्ती में दिखे.
नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया कि अगले शनिवार को यह एपिसोड आप 8 बजे रात में देख सकते हैं.