लूट और रंगदारी की बना रहे थे योजना
रोहतास : सलाखों के पीछे- लूट, रंगदारी सहित अन्य की योजना बना रहे 11 अपराधियों को
रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रोहतास एसपी आशीष भारती के निर्देश पर
लूट की योजना बना रहे तथा पहले से कई मामलों में संलिप्त 11 अपराधियों को
गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 7 अपराधियों को रेल पुलिस को सौंप दिया गया है.
सलाखों के पीछे: कई कांडों में था शामिल
रोहतास एसपी आशीष भारती ने जानकारी दी कि लूटपाट, रंगदारी सहित अन्य अपराध की योजना बना रहे
एक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें रेल के विभिन्न कांडों सहित अन्य कई
कांडों में संलिप्त 7 लोगों को रेल पुलिस गया को सौंपा गया है.
जबकि 4 अपराधियों से रोहतास पुलिस पूछताछ कर रही है.
स्कॉर्पियो, मोबाइल सहित कई सामान बरामद
एसपी आशीष भारती ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में कई अंतरराज्यीय अपराधी हैं.
जो उत्तर प्रदेश से बिहार के विभिन्न जिलों में लूटपाट रंगदारी सहित कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. इनके पास से नगदी, बाइक तथा स्कॉर्पियो और मोबाइल भी बरामद किया गया है.
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
रोहतास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी आशीष भारती ने कहा कि पिछले माह में रोहतास जिला में विभिन्न जगहों से 1486 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि सितंबर माह में भी अबतक बड़ी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार लोगों में फरार वारंटी सहित कई बड़े कांडों के आरोपी तथा अपराधी शामिल है.
सलाखों के पीछे: टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रखने के लिए एक टीम गठित की गयी है, जिसमें रोहतास पुलिस को सफलता मिली है. एसपी ने बताया कि बड़ी बात यह है कि घटना के अंजाम देने से पहले ही योजना बना रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके लिए गठित टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. गिरफ्तार अपराधियों से रोहतास पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: दयानंद