ROHTAS में रामनवमी जुलुस के दौरान सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

ROHTAS

ROHTAS

रोहतास: रामनवमी के दौरान निकलने वाले जुलूस की संख्या एवं लाइसेंस के लिए प्राप्त आवेदनों के संबंध में संबंधित थानाध्यक्ष विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले शोभायात्रा की वीडियोग्राफी कराई जाएगी तथा ड्रोन के माध्यम से भी हर गतिविधियों पर नजर रहेगी। पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा बगैर लाइसेंस के जुलूस निकालने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इसके बावजूद अगर कोई बिना लाइसेंस के जुलूस निकालता है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कानुनी कारवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – BANKA में तेजस्वी ने कहा, अगर चाचा नहीं पलटते तो हम और भी काम करते

उक्त बातें जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को रामनवमी को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कही। उन्होंने आम लोगों से शांति एवं सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वाले हर छोटी बड़ी शरारतों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है ऐसे में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी सख्ती बरती जाएगी।

यह भी पढ़ें – औरंगाबाद से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी का दावा, जनता ने मूड बना लिया है

इस दौरान डीएम ने बिजली, साफ-सफाई, एंबुलेंस सेवा, फायर ब्रिगेड, पेयजल सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कहा कि प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में किसी भी तरह की शिथिलता एवं लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। वहीं बैठक के संबोधन में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्ती में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।

एसपी ने कहा की रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए कानूनी प्रावधानों एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। जुलूस के मार्ग, जुलूस की संख्या एवं जुलूस में शामिल होने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी रखें तथा संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें – झंझारपुर के NDA उम्मीदवार के नामांकन में पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

उन्होंने बताया कि शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा सभी क्षेत्रों में पुलिस गश्त भी किया जाएगा। बता दें कि बैठक के दौरान डीजे के इस्तेमाल, भड़काऊ नारे व गाने नहीं बजाने पर सहमति बनी तथा कहा गया कि जिलेवासी विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का आवश्यक रूप से सहयोग करेंगे। अंत में शांति समिति के सदस्यों द्वारा भी कई सुझाव दिए गए और उनके द्वारा उठाए गए सवालों पर भी विस्तार से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को सख्त रूप से निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें – नालंदा में अधिकतम 200 लोगों के लिए ही निर्गत होगा रामनवमी जुलुस का लाइसेंस

मौके पर एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, डीडीसी विजय कुमार पांडे, डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, बिक्रमगंज एसडीएम अनिल बशाक, सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, एएसपी शुभांक मिश्रा, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार, डेहरी डीएसपी दो वंदना कुमारी सहित अन्य जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

ROHTAS

ROHTAS
ROHTAS
ROHTAS
ROHTAS
ROHTAS
ROHTAS

Share with family and friends: