सासाराम : खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां काराकाट थाना की पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित प्रस्तावित यात्रा के पहले अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता प्राप्त की है। एक घर में छुपा कर रखे गए एक देशी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, एक पेन ड्राइव के अलावा तीन लाख 97 हजार रुपए बरामद किया है। साथ ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक बाइक को भी जब्त किया गया है। साथ ही रोहतास पुलिस ने दो अपराधी को भी गिरफ्तार किया है।
30 मई को बिक्रमगंज आ रहे हैं प्रधानमंत्री, रोहतास पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है
बता दे की 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सासाराम के बिक्रमगंज जा रहे हैं। जिसको लेकर रोहतास पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। सर्च अभियान के तहत ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जिसमें काराकाट थाना क्षेत्र के शहरी गांव में अरमान आलम के घर छापामारी कर हथियार तथा कैश बरामद किए गए हैं। पुलिस पता लग रही है कि आखिर अरमान आलम इन हथियार एवं रुपए का क्या करने वाला था।
यह भी देखें :
मनीष मिश्रा नामक एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है
वही उसी के निशानदेही पर काराकाट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव सहित मनीष मिश्रा नामक एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर चौकसी बढ़ती गई है। उसी के तहत यह बरामद की हुई है तथा अपराधियों की गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े : DM से पूर्व विधायक ललन पासवान ने की मुलाकात, कहा- गुप्ता धाम तक हेलीकॉप्टर सेवा हो शुरू…
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights