Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

Rohtas-सड़क किनारे फेंकी मिली सिंचाई विभाग की गुप्त फायलें

Rohtas- जिले के डिहरी में सिंचाई विभाग की गुप्त फायलें सड़क

किनारे फेंकी मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है.

शुक्रवार की सुबह राहगीरों को यह फायलें सड़क किनारे बिखरी मिली.

बतलाया जा रहा है कि ये फायलें सिंचाई विभाग में टेन्डर की है.

राहगीरों की सूचना पर विभाग के पदाधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे

और फायलों को एकत्र कर वापस कार्यालय ले गयें.

 इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.

सिंचाई विभाग में हड़कंप

कहा जा रहा है कि सभी फायलें यांत्रिक विभाग प्रमंडल का कार्यशाला में रखा हुआ था,

वहां दिन में सुरक्षा गार्ड रहता है, लेकिन रात में किसी गार्ड की प्रतिनियुक्ति नहीं है.

वहां रात में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगता है. चहारदीवारी भी टूटी हुई है.

संभव है कि चोरी की नियत से कार्यालय में घुसे होंगे.

लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि चोर सिंचाई विभाग की गुप्त फायलें की चोरी क्यों करेगा?

अधिकारी बता रहें है एक दूसरे को जिम्मेवार

सिंचाई यांत्रिक प्रमण्डल के कनीय अभियंता मनोज कुमार कहते हैं कि

फाइलों को रखने की जिम्मेदारी लेखापाल देवेश कुमार की है.

उनसे पूछताछ की जा रही है कि फाइल सड़क पर कैसे पहुंची.

उच्च अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है.

जरूरत पड़ने पर विभागीय जांच एवं प्राथमिकी भी कराई जाएगी.

इस घटना ने पूरे सिंचाई विभाग पर सवालिया निशान लगा दिया है.

रिपोर्ट- दीनानाथ

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe