रोहतास परिवहन विभाग ने सासाराम में खूब काटा चालान

सासाराम : यातायात नियमों के अनदेखी तथा अधूरे कागजात वाले वाहन स्वामियों पर रोहतास परिवहन विभाग ने जांच के दौरान तीन लाख रुपए जुर्माना लगाया है। रोहतास जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि सासाराम में जीटी रोड पोस्ट ऑफिस चौक करहगर मोड़ आदि जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान के दौरान यातायात नियमों के अनदेखी तथा अधूरे करजात वाले वाहन स्वामियों पर जुर्माना लगाया गया है।

इस अभियान में परिवहन विभाग के वरिए तथा कनीय पदाधिकारी सहित पुलिस जवान भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान से यातायात तथा अधूरे कागजात वाले वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब हो कि यातायात नियमों के उल्लंघन से सासाराम में जहां एक ओर जाम का स्थिति बना रहता है तो वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटना भी आए दिन होते रहता है।

https://22scope.com/road-jammed-in-sasaram-on-the-call-of-bharat-bandh-of-rashtriya-adivasi-ekta-parishad/

दयानन्द तिवारी कि रिपोर्ट

Share with family and friends: