न्यूज खेल डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से ROKO (रोहित-कोहली) युग खत्म हो गया है। सात मई को रोहित शर्मा ने ऐलान किया कि वो टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलेंगे। कुल मिलाकर चार दिनों के अंदर रोहित और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरें आईं। हालांकि खुद विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पर अब इसे तय ही माना जाना चाहिए कि फैंस रोहित के बाद कोहली को टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे।
Highlights
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर BCCI को दे दी हैजानकारी
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर बीसीसीआई को जानकारी दे दी है। यह रिपोर्ट 10 मई को सामने आई। ऐसे में उनके इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा बनने की संभावना बेहद कम है। हालांकि, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कोहली से इस फैसले पर दोबारा सोचने की अपील की है। अब यह देखना होगा कि सेलेक्शन कमेंटी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी, तब कोहली के भविष्य को लेकर क्या फैसला लिया जाता है।
यह भी देखें :
रोहित 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का किया था ऐलान
विराट कोहली से पहले हिटमैन रोहित शर्मा ने बुधवार यानी सात मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। सात मई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और रेडबॉल क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया। हालांकि वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेलना जारी रखेंगे, जो उनका मजबूत पक्ष रहा है। 38 साल के रोहित शर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से से संन्यास ले लिया था। वहीं विराट कोहली ने भी तब संन्यास को ऐलान किया था।
यह भी पढ़े : Big Breaking : पाकिस्तान से तनाव के बीच रोका गया IPL