रांचीः लगता है अब रिम्स में अब सीनियर और जूनियर डाॅक्टरों को झगड़ा खत्म हो जायेगा। हाई कोर्ट ने रिम्स प्रबंधन के द्वारा रोटेशनल एचओडी करे लेकर 10 मई 2022 को दायर पीआईएल को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।
Highlights
इसको लेकर रिम्स चिकित्सक एसोसिएशन की ओर डाॅ प्रभात ने जानकारी देते हुए बाताया है कि यह निर्णय होना ही था।
अनूभव को खरीदा नहीं जा सकता, अनूभव ही विभाग को संभाले ये उस विभाग के साथ-साथ विभाग के अन्य जूनियर चिकित्सकों के लिए भी सही होगा।
जूनियर और सीनियर डाॅक्टरों का झगड़ा खत्म
ज्ञात हो कि 31 दिसंबर 2021 को रिम्स गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुड गवर्नेस का हवाला देते हुए रोटेशन के आधार पर रिम्स के 26 विभागों में से 13 विभागों के एचओडी को बदल दिया था।
इस बदलाव मे 11 विभाग एैसे थे जिसके एचओडी सीनियर डाॅक्टर थे जिसे बादल कर जूनियर डाॅक्टरों को उस विभाग का एचओडी बना दिया गया था।
अब सीनियर डाॅक्टर ही बनेगे एचओडी
रिम्स गवर्निंग बॉडी के इस निर्णय के बाद रिम्स के सीनियर चकित्सकों में काफी रोष था और यह मामला स्वास्थ विभाग एवं मुख्यमंत्री कार्यलय तक गया था।
कई चिकित्सक इस मामले में कोर्ट का रूख करने पर भी विचार कर रहे थे। इस पुरे मामले मे स्वास्थ विभाग की ओर से किसी प्रकार की कोई नई जानकरी नहीं दी गई है