मुंगेर : मालदा रेल मंडल के जमालपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी से एक यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक चोर को ट्रेन पासिंग ड्यूटी में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने दौड़ाकर प्लेटफार्म नंबर एक से रंगे हाथ पकड़ा। आरपीएफ के पोस्ट इन्चार्ज मुकेश कुमार सेपट ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम मोहित राज (24) है जो धरहरा थाना क्षेत्र के शिवकुंड, छर्रा पट्टी निवासी लड्डू लाल यादव का पुत्र है।
उन्होंने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं था इसलिए इसी गाड़ी से एक यात्री का मोबाइल चुराकर वह भाग रहा था जिसे आरपीएफ द्वारा पकड़ लिया गया। उसके पास से चोरी की गई वन प्लस कंपनी की मोबाइल तथा एक नग बरामद हुआ है।
गिरफ्तार मोहित राज ने पूछताछ के बाद मोबाइल और नग भागलपुर दानापुर इंटरसिटी में सवार यात्रियों से चुराने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि उक्त अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के लिए राजकीय रेल पुलिस जमालपुर थाना अध्यक्ष को जब्त सामानों के साथ सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : इलाज के लिए दिल्ली गए रिटायर DM के घर भीषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस
यह भी देखें :
कुमार मिथुन की रिपोर्ट