जामताड़ा और गिरिडीह में 21 लाख रुपए बरामद

रांची: वाहन जांच के दौरान मंगलवार को जामताड़ा और कुंडहित में 21 लाख रुपए पकड़े गए। इसकी जांच की जा रही है कि धन का स्रोत क्या हैं।

जामताड़ा के कुंडहित थाना क्षेत्र के मल्लिका चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई। उसकी डिक्की से 6.67 लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया।

बीडीओ जमाले राजा ने बताया कि इसकी सूचना जिला स्तरीय अनुश्रवण कमेटी को दी गई है। अगर वैध दस्तावेज पेश किया गया तो पैसे लौटा दिए जाएंगे।

उधर, मोटरसाइकिल सवार अरिंदम साव ने कहा कि वह प्रीमियम चिक्स फीड कंपनी का अकाउंटेंट है। उस कंपनी के 120 से अधिक पोल्ट्री फॉर्म है। वह पैसे जमा कराने बंधन बैंक जा रहा था।

उधर, गिरिडीह जिले में बरवाडीह कर्बला रोड पर डाडीहीह निवासी शंभु प्रसाद गुप्ता की बाइक से 2.50 लाख, चमरखो निवासी बालेश्वर प्रसाद वर्मा की बाइक से 2.98 लाख जब्त किए गए।

वहीं सरिया थाना क्षेत्र में दो बाइक से 6.45 लाख और 1.75 लाख रुपए जब्त किए गए। । गौरतलब है कि आचार संहिता के दौरान एक लाख रुपए से अधिक कैश ले जाने पर रोक है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img