Highlights
Ranchi : आगामी 7 मार्च को रांची विश्वविद्यालय (आरयू) का 38वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाना है। वर्षो बाद आरयू के इतिहास में फेरबदल हुआ है। कई वर्षों बाद लड़कियों से लड़के आगे निकल गए हैं। गोल्ड मेडल लेने वालो अभ्यर्थियों में इस बार लड़कियों से ज्यादा लड़के शामिल है।
ये भी पढे़ं- Hazaribagh : “हमीन पानी छांक-छांक पीयो हियय” हरदिया के आदिवासियों का दर्द…
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे शामिल
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखण्ड के माननीय राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार शामिल होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ राज्य मंत्री, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और पर्यटन विभाग, कला, संस्कृति, खेल एवं युव कार्य विभाग मंत्री सम्मानीय सुदिव्य कुमार शामिल होंगे।
ये भी पढे़ं- Ranchi Breaking : फिर से धुर्वा डैम में मिला अज्ञात व्यक्ति का तैरता हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस…
RU 38th Convocation : 48 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल, 15 छात्राएं भी शामिल
दीक्षांत समारोह में 1 फरवरी 2024 से लेकर 31 जनवरी 2025 के बीच पासआउट हुए कुल 4410 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। इनमें से 1119 छात्र और 3291 छात्राएं शामिल हैं। समारोह में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन के कुल 63 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इनमें 48 छात्र हैं तो वहीं 15 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके साथ ही 14 प्रायोजित मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेगें।
ये भी पढे़ं- Ranchi : रिटायर्ड IPS अफसर के घर पर ही दिनदहाड़े पड़ गया डाका, जांच में जुटी पुलिस…
कुल 4410 छात्रों के बीच किया जाएगा डिग्री का वितरण
Arts-PG-2579
B.D.S-1
B.Ed-1
Commerce-PG-568
D.Litt-11
D.Sc-1
LL.B-1
LL.M-29
Μ.Β.Α-166
M.C.A-93
M.Ed-103
M.Phil-45
MBBS-1
MSN-1
Ph.D-163
Science-PG-642
Science-UG-1
Arts-UG-3
Commerce-UG-2
सौरव सिंह की रिपोर्ट–