Highlights
Russia Ukraine War : खारकीव में भारी नुकसान, तीन स्कूल और एक चर्च तबाह
कीव/नयी दिल्ली : Russia Ukraine War : खारकीव में भारी नुकसान- आठ दिनों से
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है.
इस बीच रूसी सैनिकों ने घनी आबादी वाले शहरी इलाकों को निशाना बनाया.
रूसी सैनिकों ने राजधानी कीव और दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में भारी तबाही मचायी.
खारकीव में तो क्षेत्रीय पुलिस व खुफिया मुख्यालय,
अस्पतालों व आवासीय इलाकों में भारी बमबारी की गयी.
मिसाइलें दागी गयीं. खारकीव में बुधवार को 21 लोग मारे गये, जबकि 112 घायल हो गये.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूस (Russia)
और यूक्रेन (Ukraine) के बीच आज दूसरे दौर की बातचीत हो सकती है.
रूस का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए बेलारूस-पोलैंड के बॉर्डर (Belarus Poland Border) पहुंच गया है,
जहां दोनों पक्षों की बातचीत होगी. यूक्रेन में पिछले एक हफ्ते से हो रहे रूसी सैन्य कार्रवाई से तबाही हर रोज बढ़ती जा रही है.
यूक्रेन के अन्य शहरों की तरह खारकीव (Kharkiv) में हालात बेहद खराब हैं.
यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमलों के
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर युद्ध अपराध का मुकदमा चलाने की मांग हो रही है.
बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास ने लगातार दो परामर्श जारी कर
अपने नागरिकों से साधन न मिलने पर पैदल ही खारकीव से तुरंत निकलने को कहा.
वहीं रूस ने कहा कि वह यूक्रेन के संघर्ष वाले इलाकों में फंसे
भारतीयों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए मानवीय गलियारा बनाने पर काम कर रहा है.
पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से की बात
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति की समीक्षा की. खासकर खारकीव की, जहां बड़ी संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. उधर, दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन में भारतीय छात्र चंदन जिंदल की प्राकृतिक कारणों से मौत हो गयी. पंजाब के बरनाला जिले के रहनेवाले चंदन पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में थे.
खारकीव में तीन स्कूल और एक चर्च हमले में तबाह
युद्ध का आठवां दिन है. रूस लगातार हमले कर रहा है. बड़ी खबर युद्धभूमि से ये आ रही है कि यूक्रेन के ओखतिर्का और खारकीव में रूसी हमले की वजह से भारी नुकसान हुआ है. यूक्रेन का दावा है कि खारकीव में तीन स्कूल और एक चर्च हमले में तबाह हो गए हैं. ओखतिर्का में तो दर्जनों रिहायशी इमारतें रूसी हमले में तबाह हो गई हैं.
अबतक यूक्रेन में 752 नागरिक मारे गए- UN
संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि यूक्रेन में रूस के युद्ध के परिणामस्वरूप 752 नागरिक हताहत हुए हैं यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निगरानी मिशन ने कहा कि 1 मार्च की मध्यरात्रि तक रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से अबतक यूक्रेन में 752 नागरिक मारे गए हैं.
तीन हजार से ज्यादा भारतीय लौट रहे स्वदेश
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से आज 9 उड़ानें भरी गईं, जिसमें भारतीय वायु सेना का भी जहाज शामिल है. 6 हवाई जहाजों की जल्द उड़ान भरने की उम्मीद है. हम कुल मिलाकर 3,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस ला रहे हैं.
Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे छात्र लौटे बिहार, बताया बमबारी की कहानी