Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने किया प्रेस वार्ता, बोले निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिये तैयारियां पूरी 

विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने किया प्रेस वार्ता, बोले निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिये तैयारियां पूरी  नवादा : विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को नवादा के समाहरणालय सभागार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिलाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये बताया कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से होगा संपन्न जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने जानकारी दी कि नवादा सदर और रजौली अनुमंडल क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी...

केबल चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 50 मीटर तार और हेक्सा ब्लेड बरामद

Bokaro: जिले के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र में बीती रात केबल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 17 जुलाई को बीजीएच के समीप टॉवर से केबल चोरी की घटना पर सेक्टर-4 थाना कांड सेक्टर-78/2025 दर्ज किया गया था। घटना की जांच और अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही थी।पुलिस को सूचना मिली कि सिटी सेंटर स्थित नटखट के पास वाले टॉवर के पास दो व्यक्ति केबल चोरी के इरादे से आए हुए हैं और वहां की स्थिति का रेकी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई...

चेंजिंग रूम निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने जताया विरोध तो मनरेगा पदाधिकारी ने रुकवाया काम, दिया जांच का आदेश

चेंजिंग रूम निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने जताया विरोध तो मनरेगा पदाधिकारी ने रुकवाया काम, दिया जांच का आदेश मधेपुरा : मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालनी में छात्राओं के लिए मनरेगा योजना के तहत चेंजिंग रूम का निर्माण रूकवाया। ग्रामीणों ने इसमें गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चेंजिंग रूम का निर्माण विद्यालय के खेल मैदान के बीचों-बीच किया जा रहा है, जिससे बच्चों के खेलने की जगह प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि इसका निर्माण खेल मैदान के किनारे किया जाए।ग्रामीणों का आरोप...

ब्रिटीश PM से मिले एस. जयशंकर

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क: ब्रिटीश PM से मिले एस. जयशंकर। ब्रिटेन दौरे पर भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने वहां के PM से मुलाकात की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ावा देने के लिए मंगलवार से ब्रिटेन और आयरलैंड की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। जयशंकर सबसे पहले लंदन पहुंचे।  विदेश मंत्री जयशंकर ने PM कीर स्टार्मर, विदेश सचिव डेविड लैमी से मुलाकात की और  द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

दो नए वाणिज्य दूतावास का होगा शुभारंभ

विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस सप्ताह बेलफास्ट और मैनचेस्टर में भारत के दो नए वाणिज्य दूतावासों का शुभारंभ करेंगे। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा, बेलफास्ट और मैनचेस्टर में नए भारतीय वाणिज्य दूतावास हमारे लोगों के बीच बढ़ते संबंधों को दर्शाते हैं और यह दिखाते हैं कि हम केवल लंदन में ही नहीं, बल्कि पूरे ब्रिटेन में विकास को कैसे बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत की राजनयिक मौजूदगी का यह विस्तार हमारे व्यापारिक संबंधों को और बढ़ावा देगा ब्रिटेन में भारतीय समुदाय का समर्थन करेगा।

यूक्रेन संघर्ष पर भी ब्रिटेन से हुई भारत की वार्ता…

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा – ‘यूके के PM ने विदेश मंत्री के साथ यूक्रेन संघर्ष पर भी अपने विचार साझा किए।’ विदेश मंत्री ने यूके के विदेश सचिव डेविड लैमी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की।

भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी

विदेश मंत्रालय ने यात्रा-पूर्व बयान में कहा कि जयशंकर की यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंध नए सिरे से स्थापित होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित विविध क्षेत्रों में मजबूत हुई है।

विदेश मंत्री का अपने ब्रिटिश समकक्ष, विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ बंद कमरे में होने वाली उनकी चर्चा का फोकस हाल ही में पुन: शुरू की गई भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता, व्यापक विदेश नीति और सुरक्षा मुद्दों पर होगा।

जानकारों की मानें तो इस दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा होने की उम्मीद है। पिछले महीने के अंत में भारत और ब्रिटेन ने ब्रिटिश व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स की नई दिल्ली यात्रा के दौरान प्रस्तावित सौदे पर बातचीत फिर से शुरू की थी।

Related Posts

Nobel Prize 2025: साहित्य का नोबेल पुरस्कार हंगरी के लेखक लास्ज़लो...

Nobel Prize 2025: नोबेल साहित्य पुरस्कार 2025 इस वर्ष हंगरी के प्रतिष्ठित लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़्नाहोरकाई को प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान उनके चर्चित...

सुशीला कार्की बनीं नेपाल की पहली महिला पीएम, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल...

Desk. नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने का...

Breaking: सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, आज रात 8:45...

Desk. नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने का...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel