Sahebganj : गृहमंत्री अमित शाह ने आज साहेबगंज से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज यहां से आवाज रांची तक जाना चाहिए कि इसबार परिवर्तन होने वाली है। हम सिर्फ मुख्यमंत्री को नहीं बदलना चाहते हैं बल्कि पूरे झारखंड को बदलना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- Ranchi : फिर आमने-सामने सीएम हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी, झारखंड से वाहनों का आवागमन बंद…
आगे उन्होंने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि पाकुड़ में बांग्लादेशी घुसपैठिये आदिवासी और हिंदुओं की जमीन छोड़ने को कह रहे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठ झारखंड में अपना जाल फैला चुके हैं। झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा घुसपैठियों की सरकार है। हेमंत सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने का काम किया है।
Sahebganj : प्रतिवर्ष 5 लाख नौकरी का हुआ क्या
हेमंत ने वादा किया था प्रतिवर्ष 5 लाख नौकरी देंगे परंतु क्या हुए ये वादे, क्या 5 लाख युवाओं को नौकरी मिला। उत्पाद सिपाही बहाली में जब तक युवा ना मरे तब तक यह सरकार दौड़ाने का काम कर रही है। जिसके वजह से अबतक करीब दो दर्जन से भी ज्यादा अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- Sahebganj : बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर उल्टा लटकने का काम करेंगे-गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान…
हेमंत सरकार ने चुनाव से पहले गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए देने का वादा पूरा हुआ क्या, अनुबंध कर्मियों का स्थाईकरण करने का वादा किया था पूरा हुआ क्या, देश में यदि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी सरकार है तो वह है हेमंत सोरेन की सरकार है। हेमंत सोरेन की सरकार ने तो सेना की जमीन को लूटने का काम किया है। इसके साथ ही राज्य में आदिवासी युवतियों की हत्या का डर हेमंत सोरेन के सरकार में बढ़ती जा रही है। इस बार बीजेपी की सरकार आते ही घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम करेंगे।
Highlights
















