Sahibganj : साहिबगंज में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलो को ग्रामीणो ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए घायलों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
दो घायलो की स्थिति गंभीर
घटना राजमहल थाना क्षेत्र के मानसिंहा की बताई जा रही है। जानकारी के मुबातिक सिमेंट लदी ट्रैक्टर माल गिराने के लिए जा रही थी इसी दौरान बच्चे सहित तीन लोग ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak मामले में धनबाद से दूसरी गिरफ्तारी…
घटना के बाद राजमहल पुलिस घनटास्थल पर पहुंची और मृत बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद मृत बच्चे के परिजनों के ट्रैक्टर चालक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।