सहनी का बीजेपी पर तंज, कहा- इतने बड़े नेता को रोड शो करने को कहा, सही नहीं

Breaking : VIP आज उम्मीदवारों का कर सकती है ऐलान

पटना : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने लोकसभा चुनाव चुनाव प्रचार में जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर बड़ा बयान दिया। सीएम नीतीश कुमार के दौरा पर बयान देते हुए कहा है ये हमारे लिए बहुत दुखद है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने बड़े नेता हैं और उनको बीजेपी के द्वारा मना कर दिया गया की आप रैली में मत आइए और भाषण मत दीजिए, डायरेक्ट रोड शो कीजिए ये सही नहीं है।

मुकेश सहनी ने कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या करेंगे। क्योंकि वह जाते हैं तो 400 नहीं बल्कि 4000 सीट जितवाते हैं। बीजेपी नहीं चाह रही है कि वह कहीं प्रचार में जाएं कहीं उल्टा सीधा बयान ना दे दें। जैसे बिहार विधानसभा में और विधान परिषद में बयान दिए थे। इसलिए बीजेपी चाहती है कि नीतीश कुमार कुछ ऐसा बयान न दें जिससे भाजपा और एनडीए को नुकसान हो। इसलिए मुख्यमंत्री से रोड शो कराया जा रहा है। इतना गर्मी का समय है, धूप है, जनता भी रोड पर उतरेंगे और खुद भी रोड पर उतरेंगे। इतना उम्र हो चुका है मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि रोड पर मत उतरें मंच मिले तो भाषण करें। अन्यथा आप घर पर रहिए आराम कीजिए स्वस्थ रहिए।

यह भी पढ़े : तेजस्वी और सहनी आज गया में गरजेंगे, अपने प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे रैली

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: