इस हौसले को सलाम, सड़क हादसे में एक पैर खोने के बाद भी डांस को बनाया कैरियर

जिसके वन लेग डांस की दिवानी है दुनिया

22Scope News
आज महिला दिवस है और 22Scooe News विश्व की सारी नारी जाति को सलाम करती है.

Dhanbad– रेखा ने सड़क हादसे में खोया पैर: – कभी भी किसी को यह मत बताओ की तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, अपनी परेशानी को यह  बताओ की तुम्हारे हौसला की उड़ान कितनी बड़ी है.

आइये, इस महिला दिवस के अवसर पर आपको एक वन लेग डांसर के हौसले की कहानी से आपको रुबरु करवाते हैं.  यह कहानी है धनबाद के एसएसएलएनटी कॉलेज में बीएससी फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा रेखा मिश्रा की.

एक सड़क हादसे में  एक  पैर खोने के बाद भी रेखा ने अपना सपना नहीं छोड़ा, अपने हौसले के उड़ान को विराम नहीं दिया और आज रेखा कला की दुनिया में किसी परिचय की मुहताज नहीं है. रेखा एक पैर के सहारे पूरी दुनिया में अपना प्रदर्शन रही है. अपने नृत्य में लोगों का मन मोह रही है.  आज लोग उसके हौसले और जज्बे को सलाम कर रहे हैं. लेकिन रेखा की शुरुआत इतनी आसान भी नहीं थी.

रेखा ने दी अपने हौसले को नयी उड़ान 

सड़क हादसे में एक पैर खोने के बाद कुछ दिनों तक रेखा मायूसी में डुबी रही, दिल टूटता नजर आया, चारो तरफ सिर्फ अन्धेरा नजर आ रहा था. लेकिन एक दिन उसने इस मायूसी को तोड़ बाहर निकलने का जज्बा दिखलाया  और  अपने एक पैर के सहारे ही अपने सपने को हकीकत बनाने की ठानी. हर दिन सिर्फ डांस करती, सुबह से शाम तक सिर्फ डांस. डांस डांस और डांस यही उसकी जिंदगी थी, डांस से बाहर कुछ नहीं था.

धीरे-धीरे कारवां बढ़ता गया, यूट्ब पर अपने डांस के वीडियो डालती गयी. लोगों ने रेखा के डांस को पूरा प्यार दिया, एक पर एक  वीडियो हीट होते गया, रेखा की पहचान बनती गयी.

आज रेखा का वन लेग डांस यूट्यूब में धूम मचा रही है. महज कुछ ही दिनों में व्यूवर, फॉलोअर्स और सब्सक्राइबरों की झड़ी लग गई है, लोगों का ढेर सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है. पूरा झारखंड उसे सलाम कर रहा है.  नए आत्मविश्वास के साथ रेखा नित्य नई बुलंदियों को छू रही है.

 डांस की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम करना चाहती है रेखा  

रेखा मिश्रा की चाहत डांस की दुनिया में अलग और अनोखी पहचान बनाने की है. डांस इंडिया डांस, इंडियाज गॉड टैलेंट जैसे मंच पर पहुंचने की है. रेखा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, उसके पिता छोटे मोटे काम कर किसी प्रकार अपना घर चलाते है. लेकिन  रेखा अपनी मेहनत और जज्बे से इस आर्थिक कठनाई को अपने सपने में बाधक बनने नहीं दे रही.

 

रिपोर्टर: अनिल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *