Samajwadi Party के विधायक जाहिद बेग को नाबालिग नौकरानियों से बिना वेतन घरेलू काम कराना पड़ा भारी, भदोही में FIR दर्ज

लखनऊ : Samajwadi Party के विधायक जाहिद बेग को नाबालिग नौकरानियों से बिना वेतन घरेलू काम कराना पड़ा भारी, भदोही में FIR दर्ज। कालीन नगरी के रूप में यूपी में अलग पहचान रखने वाले भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग को नाबालिग नौकरानियों से बिना वेतन घरेलू कामकाज कराना महंगा पड़ गया है।

मामले के लगातार तूल पकड़ने पर आखिरकार विधायक के आवास से नाबालिग लड़की की बरामदगी के 5 दिनों बाद अब संगीन धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। यह FIR पुलिस की ओर से Samajwadi Party के विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ दर्ज की गई है।

पहले विधायक को जारी हुआ था नोटिस और अब FIR

नाबालिग लड़की से जबरन घर का काम कराने व प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने सपा विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जिले के श्रम विभाग अधिकारी जेपी सिंह की तहरीर पर एफआईआर लिखी गई है। इससे पहले गत मंगलवार को 17 वर्षीय लड़की से डरा धमका कर बिना वेतन के घर का काम कराने पर श्रम विभाग ने दोनों के खिलाफ नोटिस जारी किया था। विधायक जाहिद बेग के आवास से मुक्त कराई गई किशोरी सर्रोई के कैथीपुर की रहने वाली है।

पूछताछ में उसने पुलिस-प्रशासनिक टीम को बताया कि उसे प्रताड़ित करने के साथ-साथ डांट-फटकार व मारा-पीटा भी जाता था। आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर भदोही शहर के मर्यादपट्टी मामदेवपुर कांशीराम आवासीय कॉलोनी निवासी एक नौकरानी ने तंग आकर विधायक के आवास पर सुसाइड कर लिया था।

उसका शव विधायक आवास के ऊपरी मंजिल पर छत के कुंडे के सहारे लटका पाया गया था। महिला पुलिस अधिकारियों के साथ टीम जब मौके पर पहुंची थी तो आवास में नाबालिग नौकरानी से जबरन अवैतनिक काम कराने का भी भेद खुला था।

मृतक नौकरानी विधायक आवास से भागने के फिराक में थी। मौत से दो दिन पहले यह बात बरामद लड़की से कही थी। पूछताछ में बरामद नाबालिग लड़की ने कई बड़े गंभीर आरोप लगाये हैं।

भदोही में सपा विधायक के आवास पर नौकरानी के सुसाइड करने पर पहुंचे पुलिस टीम। साथ में टी शर्ट में हैं विधायक जाहिद बेग।
भदोही में सपा विधायक के आवास पर नौकरानी के सुसाइड करने पर पहुंचे पुलिस टीम। साथ में टी शर्ट में हैं विधायक जाहिद बेग।

डीएम और एसपी की अगुवाई में मुक्त कराई गई नाबालिग ने किया खुलासा

पूछताछ में पुलिस -प्रशासनिक टीम को पता चला है कि सपा विधायक जाहिद बेग के यहां घरेलू कामकाज करने के लिए बरामद लड़की और मृतका को 1-1 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जाता था।

बगैर वेतन एक अन्य नाबालिग लड़की से घरेलू काम कराने के मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह की तहरीर पर भदोही कोतवाली पुलिस ने सपा विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग पर धारा 143 (4), 143 (5), किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा उन्यासी व बंधित श्रम पध्दति उन्मूलन अधिनियम, 1976 की धारा 4 व 16 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

भदोही विधायक जाहिद बेग के आवास से मुक्त कराई नाबालिग नौकरानी ने बताया है कि उसे मारापीटा भी जाता था एवं काम के बदले में उसे कोई पैसा भी नहीं दिया जाता था।

पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन और जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी कर विधायक के आवास से नाबालिग लड़की को बरामद किया था।

बताया जा रहा है कि विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ लगी धाराएं काफी गंभीर हैं जिसमें आरोपी को 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img