समस्तीपुर : जिले में बेलगाम अपराधियों का तांडव देखने को मिला. अपराधियों ने बाइक सवार राजद नेता को खदेड़ कर गोली मार दी, जिससे वे बुरी तरीके से घायल हो गए. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घायल राजद नेता को समस्तीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना जिले के कल्याणपुर थाना इलाके के खजुरी मठ से बांकीपुर जाने वाली सड़क की है. घायल राजद नेता की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया वार्ड 6 निवासी 60 वर्षीय नंदकिशोर राय के रूप में हुई है. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थाल का जायजा लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
बहन के घर जा रहे थे राजद नेता
बताया जाता है कि घायल राजद नेता नंदकिशोर राय बुधवार की शाम ग्रामीण हाट से रघुनाथपुर गांव स्थित अपने बहन के घर जा रहे थे. इसी क्रम में खजुरी मठ से बांकीपुर जाने वाले ग्रामीण सड़क में सुनसान स्थल पर घात लगाए बदमाशों ने नंदकिशोर को गोली मारकर घायल कर दिया.
जान बचाने के लिए राजद नेता ने बाइक छोड़कर गांव की ओर भागे
जान बचाने के लिए राजद नेता नंदकिशोर राय ने बाइक छोड़कर गांव की ओर भागने लगे. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी. उनका पीछा कर रहे अपराधी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में घायल को लेकर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं कल्याणपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी अपराधी होंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट: सुनील कुमार