सम्राट ने तारापुर अनुमंडल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

मुंगेर : एकदिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को तारापुर शहीद चौक के पास पथ निर्माण विभाग द्वारा 61 करोड़ की लागत से बनने वाले 12.3 किलोमीट रतारापुर -खड़गपुर मुख्य पथ की चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने तारापुर अनुमंडलीय अस्तपताल का निरीक्षण किया। इस मोके पर मिडिया से बात करने के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि तारापुर-खड़गपुर मुख्य पथ का चौड़ीकरण का शिलान्यास किया गया है जो जल्द भी बनकर तैयार होगा।

उन्होंने कहा तारापुर अनुमंडल को चारों तरफ बाईपास बनाने की स्वीकृति मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में कर दी गई है। जिसका एनओसी का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया की इसके साथ तारपुर अनुमंडलीय अस्तपताल का भी निरीक्षण किया गया है, जंहा 100 बेड लगे हुए थे। आगे उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देश पर हनुमना डेम और खड़गपुर झील का डीपीआर लगभग तेयार किया जा रहा है जल्द ही दोनों डैम का डीपीआर बनकर तैयार होगा जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति दी जाएगी।

यह भी देखें :

उपमुख्यंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के कार्यो को आगे ले जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरी तरह दरवाजा खुला है, जितनी राशि बिहार के लिए चाहिए वह उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बिहार में चार विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा की कही कोई लड़ाई नहीं है। पिछले बार भी बिहार की जनता ने 75 प्रतिशत रिजल्ट हमलोगों को दिया था। 40 सीट में 30 सीट जीते थे और कुछ सीटें कुछ वोटों से हारे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में जो चार सीट पर उपचुनाव हो होंगे सभी सीटों पर हमलोग जीतेंगे।

Samrat Chaudhary 1 22Scope News

यह भी पढ़े : सम्राट ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि

कुमार मिथुन की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img