फिर से फूटा छात्रों का गुस्सा, सम्राट चौधरी ने मुलाकात कर दिया आश्वासन

फिर से फूटा छात्रों का गुस्सा, सम्राट चौधरी ने मुलाकात कर दिया आश्वासन

बिहार शिक्षा विभाग के आदेश जिसमें कहा गया है कि अब कॉलेजों में 11वीं और 12वीं की पढाई नहीं होगी के बाद इंटरमीडिएट के छात्र उहापोह की स्थिति में थे और लगातार सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों ने अभी हाल में ही सीएम आवास के सामने भी प्रदर्शन करने पहुंच गए थे। आज फिर छात्र प्रदर्शन करने के लिए जदयू और भाजपा कार्यालय के समक्ष पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। इस बीच छात्रों का पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई लेकिन छात्र पीछे हटने की बजाय डटे रहे।

ये भी पढ़ें: सीएम आवास के सामने अचानक पहुंच गई सैकड़ों छात्राएं, नीतीश कुमार हाय हाय के लगाए नारे

प्रदर्शन के दौरान चार छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिसके बाद छात्रों का गुस्सा और भी फूट पड़ा। एसडीओ ने छात्रों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे। फिर बाद में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने छात्रों से मुलाकात की और छात्रों को आश्वासन दिया कि उन्हें कॉलेज नहीं बदलना पड़ेगा। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 से पहले जिन छात्रों ने एडमिशन लिया है उनका कॉलेज नहीं बदला जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

Share with family and friends: