नवादा में गरजे सम्राट, कहा ‘PM की गारंटी, हर भ्रष्टाचारी को जेल जाना होगा’

PM

BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लोगों से जाति, धर्म से उठकर भाजपा को वोट देने की अपील की। कहा PM नरेंद्र मोदी जी संकल्प के साथ देश को आगे बढ़ा रहे। PM की गारंटी, हर भ्रष्टाचारी को जेल जाना होगा।

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को नवादा में एनडीए प्रत्याशी भाजपा के नेता विवेक ठाकुर के पक्ष में एक चुनावी सभा में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जो ताकत दी थी उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 10 वर्षों से संकल्प के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। नवादा के कुंती नगर मैदान में आयोजित इस चुनावी सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संबोधित किया। सम्राट चौधरी ने नवादा की में PM का स्वागत करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े नेता आज नवादा की धरती पर आए हैं।

यह भी पढ़ें- BJP का तेजस्वी से सवाल, ‘दीपक लालटेन की लौ कैसे बन गई, जानना चाहता है बिहार’

सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 10 सालों से गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे है। मोदी जी ने गारंटी के तौर पर कहा है कि इस देश मे जहां भी भ्रष्टाचार होगा, उन भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा, उसी तरह बिहार में जब डबल इंजन की सरकार बनी तब सरकार ने तय किया है कि बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया को या तो बिहार छोड़कर जाना होगा या जेल जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- BAGAHA में तेजस्वी की मौजूदगी में राजद में शामिल हुए भाजपा नेता दीपक यादव, मिला टिकट

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों से प्रधानमंत्री गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। गरीबों के लिए पांच किलो अनाज की व्यवस्था की गई तो पांच लाख रुपये तक का इलाज भी मुफ्त में दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के पहले बिहार में 15 दिनों के अंदर 2 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनवाये गए जो गरीबों के इलाज का सपना पूरा करेंगे। उन्होंने नवादा की जनता से जाति और धर्म से उठकर प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मज़बूत करने की अपील करते हुए 19 अप्रैल को भाजपा के प्रत्याशी विवेक ठाकुर को वोट देने का आग्रह किया।

PATNA से कुमार गौतम की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PM

Share with family and friends: