29.6 C
Jharkhand
Saturday, May 18, 2024

Live TV

BAGAHA में तेजस्वी की मौजूदगी में राजद में शामिल हुए भाजपा नेता दीपक यादव, मिला टिकट

बगहा: रविवार को बगहा के तिरुपति शुगर्स मिल के परिसर में राजद का मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शिरकत की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने तिरुपति शुगर्स मिल के एमडी सह भाजपा नेता दीपक यादव को राजद की सदस्यता दिलाते हुए वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी घोषित किया। इस दौरान तेजस्वी ने लोगों से दीपक यादव के पक्ष में मतदान की अपील की।

यह भी पढ़ें- GAYA में पूर्व सीएम जब पहुंचे जनसंपर्क में तो ग्रामीणों ने कहा ‘तू देख तोहरा काम देथून’ और…

इस दौरान तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन पर जम कर निशाना साधा और कहा कि मेरे पिता लालू यादव ने ही बगहा को पुलिस जिला बनाया था। अब अगर 2025 के विधानसभा में हम सरकार में आएँगे तो बगहा को राजस्व जिला का दर्जा दूंगा।

BAGAHA
BAGAHA में तेजस्वी की मौजूदगी में राजद में शामिल हुए भाजपा नेता दीपक यादव

मैं वाल्मीकिनगर की जनता से अपील करता हूं कि बगहा के चौमुखी विकास के लिए इंडिया गठबंधन को समर्थन दें और लोकसभा चुनाव में दीपक यादव को संसद भेजें। दीपक यादव एक शिक्षित, नौजवान, कार्यशील और सामाजिक नेता हैं इसलिए अगर ये यहां से जीतते हैं तो निश्चित तौर पर बगहा का विकास और उत्थान होगा।

यह भी पढ़ें- राजद पर BJP का कटाक्ष ‘राजद अब सिर्फ रह गई है परिवार की पार्टी’

मिलन समारोह के दौरान वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद थे। बता दें कि दीपक यादव बगहा लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट के दावेदार माने जा रहे थे लेकिन भाजपा से टिकट कटने के बाद वे राजद में शामिल हो गए।

BAGAHA से अनिल कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

BAGAHA

BAGAHA

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles