Thursday, July 31, 2025

Related Posts

सम्राट ने कहा- 5वें चरण के मतदान के बाद RJD का सूपड़ा साफ

आरा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान के बीच आरा पहुंचे और राजद और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जमकर सियासी हमला बोला। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की पांच सीटों के मतदाता पांचवें चरण में लोकसभा चुनाव का मतदान कर रहे हैं। पांचवें चरण के बाद राजद के सूपड़ा साफ हो गया है।

सम्राट ने कहा- 5वें चरण के मतदान के बाद RJD का सूपड़ा साफ

आरा लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार राज कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते चौधरी ने लालू पर परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरक्षण विरोधी लालू यादव ने इस लोकसभा चुनाव में किसी अति पिछड़े प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं किया, जबकि अपनी बेटी का प्रचार करने के लिए वे सारण तक पहुंच गए। उन्होंने कहा कि राजद वाले सफाई देते हैं उनकी तबियत खराब है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अपने परिवार के सदस्यों के लिए उनकी तबीयत खराब नहीं है?

उन्होंने आगे कहा कि दरअसल इनकी राजनीति ही परिवार के इर्दगिर्द घूमती है। जब मुख्यमंत्री बनाने का मौका आया तो पत्नी को बना दिया, इसके बाद अपने पुत्रों को ‘ सेट’ किया इसके बाद एक बेटी को और अब एक टूरिस्ट बेटी के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सारण ही नहीं पूरे बिहार की जनता अब लालू यादव के झांसे में नहीं आने वाली है। बिहार की जनता ने एनडीए को 40 और देश मे 400 पार कराने का निर्णय ले लिया है। आरा की सभा मे उमड़ी भीड़ को देखकर उत्साहित चौधरी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के प्रति यहां के लोगों का अथाह विश्वास है। उपमुख्यमंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा कि आम जनमानस ने फिर से उन्हें जिताने का ठाना है, ताकि मोदी सरकार में आरा वासियों के बीच विकास की धारा अविरल गति से बहती रहे।

यह भी पढ़े : Breaking : सुशील मोदी के आवास के बाद बिहार BJP दफ्तर पहुंचे प्रधानमंत्री

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe