पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं का वार-पलटवार का दौर जारी है। राजद पार्टी के घोषणा पत्र को घमासान मचा हुआ है। जदयू के बाद बीजेपी ने तंज कसा है। राजद के घोषणापत्र पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार ने ये नहीं बताया कि वे एक करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर जमीन कितनी लेंगे।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनका पूरा का पूरा परिवार केवल भ्रष्टाचार कर सकता है। उन्होंने भ्रष्टाचार करने का रोडमैप बनाया है कि एक करोड़ नौजवानों को सपना दिखाकर कैसे उनकी जमीनों को लिखवाया जाए। बता दें कि जदयू के एमएलसी व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने घोषणा पत्र को लेकर बयानबाजी किया है।
यह भी पढ़े : नीरज का तेजस्वी पर करारा हमला, कहा- आपकी राजनीति में क्या है औकात
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट