औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के सहेया और रिसियप थाना क्षेत्र के सनथुआ में दो गावों के बीच हिंसक हुई। झड़प में जमकर लाठी डंडे चले और चाकूबाजी हुई। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र के सनथुआ मोड़ पर उस वक्त रणक्षेत्र का मैदान बन गया जब दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। वह टक्कर बातचीत होते-होते हिंसा का रूप ले लिया। टक्कर के बाद पहले दोनों बाइकर आपस में भिड़े। इसके बाद दोनों के समर्थक भारी संख्या में मौके पर आ धमके और सनथुआ मोड़ जंग का मैदान बन गया। दोनों पक्षों में करीब डेढ़ घंटें तक लाठी-डंडे चलते रहे चाकूबाजी भी हुई। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें चाकू लगने से एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जो सनथुआ निवासी बताया जा रहा है। परिजन और ग्रामीणों की सहियोग से उसे इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
हद तो यह है कि घटना की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचने में विलंब किया। मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने हिंसा के रौद्र रूप को देखकर दोनों पक्षों को अलग करने से परहेज किया। जब स्थानीय लोगों के प्रयास से मामला शांत हुआ और जब बारूण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाया गया व्यक्ति को अपने हिरासत में लिया। जिसे रिसियप थाना की पुलिस को मौके पर आने के बाद सुपुर्द कर दिया गया। मामले में कई बाइकों को भी जब्त किया गया है। वहीं रिसियप थाना की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट