Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया पत्थरबाजी, पिस्तौल छीनने में एक घायल

जमुई : जमुई जिले के झाझा में सूचना के आधार पर बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफिया हावी हो गया। जिसमें एक बालू कारोबारी घायल हुआ। वहीं थाना में पदस्थापित दो एसआई और चालक घायल हुआ। इस संदर्भ में झाझा एसडीपीओ ने एसडीपीओ कार्यालय में पीसी करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बोड़वा क्षेत्र में बालू तस्करी हो रही है और एक लाल रंग का ट्रैक्टर गुजर रहा है।

जिसके बाद एसआई क्षेबर राम और एसआई दीपक कुमार दलबल के साथ बोड़वा क्षेत्र में प्रस्थान किया तो बोड़वा दिशा से एक लाल रंग की ट्रैक्टर आ रहा था। जिसे रोकने की कोशिश की गई तो ट्रैक्टर चालक पुलिस के वाहन में टक्कर मारते हुए रामडीह दिशा की ओर भागने लगा।

दोनों पुलिस पदाधिकारी ने SHO संजय सिंह को भी सूचना दिया

आपको बता दें कि दोनों पुलिस पदाधिकारी ने ए को भी सूचना दिया। जिसके बाद सुइया थाना को सूचना किया गया। जिसके बाद दोनों पुलिस पदाधिकारी ने ट्रैक्टर का पीछा किया तो झाझा थाना क्षेत्र से टे बांका जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में एक गांव में दो बालू माफिया का गुप्तचर भी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसमें एक को पुलिस ने पकड़ लिया। जिस पर ग्रामीणों ने उसे छुड़ाने के लिए पुलिस पर पत्थरबाजी करना शुरू किया। तभी पकड़े गए बालू माफिया का गुप्तचर पुलिस का पिस्तौल छीनने लगा। जिसमें वह पिस्तौल से गोली चली और उसके पैर में लगा जिससे वह घायल हो गया।

Best GPS in Jharkhand

यह भी देखें :

घायल की पहचान पिंटु यादव के रूप में हुई – SDPO

एसडीपीओ ने बताया कि घायल की पहचान पिंटु यादव के रूप में हुई जो सुइया थाना क्षेत्र के रहने वाला है। जबकि पुलिस पर हमला करने में देवानंद और नवीन यादव की भी पहचान हो चुकी है। एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल पर की सामने आई वीडियो में जो लोग नजर आ रहे उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों पुलिस पदाधिकारी और पुलिस थाना के वाहन चालक जितेंद्र कुमार घायल हुआ जिसका इलाज करवाया गया।

यह भी पढ़े : Breaking : खनन विभाग के टीम पर बालू माफियाओं का हमला

ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe