Jehanabad में विभिन्न मांगों को लेकर सफाईकर्मी कर रहे हैं हड़ताल

जहानाबाद: जहानाबाद के घोसी नगर पंचायत में 5 दिनों से सफाई कर्मी विभिन्न मुद्दों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से घोसी बाजार में कूड़े का अंबार लग गया है। सफाई कर्मी नगर पंचायत कार्यालय पर पिछले 3 दिनों से लगातार अपनी मांग को लेकर धरना दिया दे रहे हैं। धरना दे रहे सफाईकर्मियों का कहना है कि नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मनमानी रवैया अपना कर हम लोगों का शोषण कर रहे हैं, जिसके कारण हम लोग आंदोलन करने को विवश हैं।

सफाईकर्मियों ने बकाया मजदूरी भुगतान करने एवं सभी मजदूर को ड्रेस सहित जनसंख्या के अनुपात पर सभी वार्ड में मजदूर को बहाल करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। धरना का नेतृत्व करते हुए भाकपा माले नेता संजय चंद्रवंशी ने कहा कि 5 दिनों से सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं लेकिन जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी ने अब तक किसी तरह की वार्ता नहीं की है, और उन लोगों द्वारा मजदूरों को धमकाया जा रहा है कि हड़ताल वापस करो नहीं तो सभी मजदूरों को हटा दिया जाएगा लेकिन जब तक मजदूरों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा।

प्रतिनिधियों ने कहा कि पदाधिकारी की मिली भगत से नगर पंचायत में लूट मची हुई है। सफाई के नाम पर जो सरकार द्वारा पैसा उपलब्ध कराया जाता है उसमें बंदर बांट किया जाता है। मजदूर को कम मजदूरी भुगतान कर पैसे को पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आपस में बांट लेते हैं। जब तक भ्रष्टाचार दूर नहीं होगा, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगा तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे। मजदूर डरने वाले नहीं हैं, इन लोगों के साथ भाकपा माले पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है। उनकी मांग को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हम लोग आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़ें-  East Champaran में सिकरहना नदी पर बन रहे बांध के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Jehanabad Jehanabad Jehanabad

Jehanabad

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img