बोकारो : बोकारो में बीएसएल प्रबंधन द्वारा ठेका पर रखे गए सफाई कर्मियों को 2 महीने से मानदेय भुगतान नहीं किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कूड़ा की ठेला गाड़ी से मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया। सफाई कर्मियों ने बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मौके पर जय झारखंड मजदूर मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि प्रबंधन के लापरवाही से इन मजदूरों के सामने भूखमरी का संकट उत्पन्न हो गया है। जिसके कारण इनके सामने अब रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
उन्होंने कहा कि जब तक प्रबंधन इन मजदूरों के खाते में उनके बकाए राशि का भुगतान नहीं करते तब तक मजदूर यहां से हटेंगे नहीं। सभी मजदूर अपनी कूड़े के ठेले समेत यहां जमे रहेंगे।