जल्द पूरा होगा सपना, कोयलांचल को मिलेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

धनबाद : टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की शानदार सफलता के बाद स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को बेहतर मैदान और संसाधन उपलब्ध कराने की मांग तेज हो गयी है। मगर धनबाद कोयलांचल में बिरसा मुंडा स्टेडियम का निर्माण पिछले 15 वर्षों से चल ही रहा है।

पहले फेज में 5 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन निर्माण अधूरा रहा। दूसरी बार फिर 10 करोड़ का फंड अलाट कर इसका निर्माण शुरू कराया अब निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। मगर भवन प्रमंडल की तरफ से निर्मित इस स्टेडियम को जिला प्रशासन ने अब तक हैंड ओवर नहीं लिया है।

कोयलांचल के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बहुत जल्द बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात मिलने वाली हैं। साल 2005 से बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम बीच में बंद हो गया था। मगर साल 2019 में एक बार फिर सरकार की नजरें इनायत हुई। दोबारा फंड मिला तो अब दो साल बाद स्टेडियम बनकर पूरा हो गया है।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक बार में लगभग पांच हजार दर्शक किसी भी खेल का आनंद ले सकेंगे। एक साथ 200 से भी अधिक वाहनों को पार्क भी किया जा सकता है। स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक के साथ गोलपोस्ट का निर्माण किया गया है। जिसमें आसानी से क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन यहां हो सकता है। लेकिन फुटबॉल मैच के अभी तक लिए बालू, मिट्टी की आवश्यकता होती है जो अब तक नहीं डाली गई है। मैदान तैयार होने की खुशी यहां खेल से जुड़े लोगों के चेहरों पर साफ देखी जा सकती है।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम पूरा होने के बाद भी हैंडओवर नहीं लिये जाने पर जिला प्रशासन का कहना है कि जल्द ही स्टेडियम का मुआयना कर निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि कोयलांचल में अब तक क्रिकेट से लेकर हॉकी, फुटबॉल एथलेटिक्स से जुड़े खिलाड़ियों को खेल से जुड़ आयोजनों के लिए टाटा स्टील, बीसीसीएल, और रेलवे के मैदान के भरोसे रहना पड़ता था, जिससे अब निजात मिल पायेगी।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + five =