Gamharia: सरायकेला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के टायो कॉलोनी से एक दिल दहलाने वाली खबर निकल के सामने आई है. जहां एक बच्चे ने ऑनलाइन गेम की लत में आकार अपने ही पिता की हत्या कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, बेटे को ऑनलाइन गेम की लत लगी हुई थी. जिसके वजह से उसकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ गई थी. कई बार उसने अपने घर के छत से छलांग लगाकर आत्महत्या का भी प्रयास किया था. जानकारी के लिए बता दें, मृतक की पहचान रामा नाथ दास के रूप में हुई है. उनकी उम्र 55 वर्ष थी. रामा नाथ दास टीजीएस के कर्मचारी थे और हाल ही में उन्होंने ईएसएस लिया था.
वहीं उनके पुत्र को ऑनलाइन गेम की लत इतनी बुरी तरह से लगी हुई थी कि वह हर समय अकेला रहना ही पसंद करता था. इस बीच जब वह घर में अपने पिता को देखने लगा तो, इसका असर उसके मानसिक स्थिति पर पड़ने लगा और वह अपने पिता से तंग आकार बीते मंगलवार को दावली नामक हत्यार से अपने पिता पर हमला करने लगा. हमला इतना जोरदार था कि मृतक रामा नाथ दास के पूरे शरीर में कई सारे गहरे चोट आए. जिससे रामा नाथ दास की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर मौजूद दृश्य इतना भयावह था कि उसे देखकर पुलिसकर्मियों के भी रोंगटे खड़े हो गए.
ऑनलाइन गेम की लत में हैवान बन बैठा बेटा – पिता के शव के पास बैठा रहा आरोपी बेटा
अपने पिता की हत्या करने के बाद अपराधी बेटा, अपने पिता के शव के पास में ही बैठा रहा. मामले की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो, पुलिस से अपराधी बेटे मनसा दास ने किसी भी प्रकार की प्रतिरोध नहीं और पुलिस ने आसानी से उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
एसपी की गोद में दिखे अंश और अंशिका की तस्वीरें बनी Breaking News, 12 दिन बाद रामगढ़ से सकुशल बरामद
Highlights

