Saraikela – सरायकेला जिले के आदित्यपुर के एमटीसी मॉल के पास दो लोगों पर बोतल बम से जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम आदित्यागार्डन के रहने वाले मंतोष महतो तथा बेलडीह के मोतीलाल बिश्नोई है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी घटना के 48 घंटे के बाद ही कर दी।
ये भी पढ़ें-बेटे-बहू ने मिलकर मां की गला रेत कर दी हत्या….
मंगलवार रात को हुआ था जानलेवा हमला Saraikela
बता दें कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया एमटीसी मॉल के पास बीते मंगलवार रात को हिस्ट्रीशीटर अपराधी उत्तम दास उर्फ बाबू दास और बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर अजय प्रताप सिंह पर अपराधियों ने बोतल बम से जानलेवा हमला कर दिया था और फरार हो गए थे।
ये भी पढ़ें-सद्दाम हुसैन पहुंचा कोर्ट….
हमले के बाद ही सरायकेला एसपी द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया और लगातार क्षेत्र में छापेमारी की जाने लगी जिसके बाद अपराधी 48 घंटे के अंदर ही पकड़ में आ गए।
जमीन घोटाले मामले में Saddam Hussein से जारी रहेगी पूछताछ, जमीन से जुड़े होंगे कई खुलासे !
Highlights