Saran : भारत विकास परिषद की छपरा शाखा ने परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश की जयंती धूमधाम से मनाई। भारत विकास परिषद की छपरा शाखा ने परिषद के संस्थापक तथा प्रथम राष्ट्रीय महासचिव डॉ सूरज प्रकाश की 104वीं जयंती का आयोजन गुजरी बाजार के काशी बाजार स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर के प्रांगण में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति भवन में किया। इस अवसर पर परिषद के संगठन सचिव ईश्वर प्रसाद ने डॉ सूरज प्रकाश की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला।
परिषद के छपरा शाखा के सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने परिषद के तत्वाधान में मानवता की सेवा जनकल्याण के कार्य और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को रखते हुए परिषद के उद्देश्यों को पूरा करने में सभी उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों को आह्वान किया। वहीं परिषद के अध्यक्ष शंकर नाथ पाठक ने परिषद के तत्वावधान में विभिन्न कल्याणकारी कार्य जैसे वृक्षारोपण, मेडिकल कैंप तथा विद्यार्थियों को निःशुल्क पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराने पर बल दिया।
अन्य मुख्य वक्ताओं में बृजेंद्र कुमार सिन्हा, प्रोफेसर के के द्विवेदी, प्रोफेसर डॉ विजय कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार वैश्य, सत्येंद्र कुमार सिंह, शिवनाथ प्रसाद, प्रभु नाथ ठाकुर, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, भगवती प्रसाद जगाती, मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सदस्यों के अलावा आम नागरिक भी उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ सभा की कार्यवाही समाप्त की गई।
RJD का जदयू पर बड़ा हमला ‘जब तक एनडीए की सरकार है, पुल गिरता रहेगा…’
सारण से मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट