BPSC अभ्यर्थियों को उकसाया गया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा…

पटना: गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने बीपीएससी के विरुद्ध धरना दे रहे अभ्यर्थी को उकसाने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल गुरुवार को वीर बाल दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना सिटी में स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहब पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 में गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के नाबालिग पुत्रों के शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

आज के छोटे बच्चों को गुरुगोविंद सिंह समेत अपने इतिहास को जानना चाहिए। गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के नाबालिग पुत्र जिनकी आयु महज 6 से 9 वर्षों के बीच थी ने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी। हम उन्हें शत शत नमन करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तख्त श्री हरमंदिर साहब पहुंचे हैं।

इस दौरान भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बीपीएससी के विरुद्ध धरना दे रहे अभ्यर्थी के मामले बात करते हुए कहा कि सभी अभ्यर्थी शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे लेकिन उन्हें कुछ लोगों ने उकसाया और इसके बाद से अभ्यर्थी के आंदोलन का रुख बदल दिया गया। बीपीएससी एक स्वतंत्र इकाई है और योग के पास फैसला लेने का पूर्ण अधिकार है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Patna में ‘रघुपति राघव राजाराम पर हुआ हंगामा’ तो लालू ने कहा….

पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट

BPSC BPSC BPSC
BPSC

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img